राजकीय महाविद्यालय कांडा के बीएससी की छात्राओं ने देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा का भ्रमण किया शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्राओं को विश्व पुरुष किशन सिंह मलडा ने वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बारे में जानकारी दी उन्होंने छात्राओं को मूंगा रेशम वाटिका के अलावा पशुओं से सुरक्षित फसलो औषधीय, चारा पत्ति बहुउपयोगी पौधों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को रुद्राक्ष के पौधे भी भेंट किए। छात्राओं ने कुमाऊनी पुस्तकालय का अवलोकन भी किया। इस मौके पर डॉ शालिनी पांडे, डॉ उमा पांडे,देवकी देवी टीना मलडा, मनीषा देवी, प्रशांत सिंह मलडा, रविंद्र नगरकोटी आदि मौजूद रहे।






