logo

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय में रेडक्रास के सहयोग से रक्तदान शिविर का किया आयोजन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय में रेडक्रास के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने रक्तदान किया।

जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी से मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी डायलिसिस करवा रहे मरीजो को रक्त की आवश्यकता हो रही है तो कभी प्रसूता महिलाओं को रक्त की कमी स्व जूझना पड़ रहा है। जिला रक्तकोष प्रभारी डॉ सावित्री शुक्ला ने रेडक्रॉस समिति व अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्यों से वार्ता कर रक्तदान शिविर लगाने की अपील की। जिसपर अजीज प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा अपनी यूनिट के सदस्यों द्वारा रक्तदान करने पर सहमति देते हुए सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें प्रमोद सिंह, विजय आनंद नोटियाल,संजय सेमवाल सहित 35 स्वयंसेवको द्वारा रक्तदान किया। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती ने बताया की रक्तदान के लिए अधिक से अधिक लोग आगे आए। जिससे अधिक से अधिक लोगो की मदद हो सके। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, सदस्य वेद प्रकाश पांडेय, हिमाशु जोशी, आरपी कांडपाल सहित फाउंडेशन के लोग मौजूद थे।

Ad
Share on whatsapp