logo

आयुष विभाग ने आयुर्विद्या शिविर का किया आयोजन, आयुर्वेद के प्रति किया जागरूक

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को उत्तरायणी एकेडमी तुपेड़ में आयुर्विद्या शिविर का आयोजन किया गया उपरोक्त शिविर में कुल 206 बच्चों को लाभान्वित किया जिसमें 139 बालक तथा 67 बालिकाएं उपस्थित रही उपरोक्त शिविर में सर्वप्रथम शिविर हेतु उपलब्ध कराई गई प्रचार सामग्री जैसे स्टैंडी एवं बैनर का इंस्टालेशन किया गया तत्पश्चात परिचय के उपरांत बच्चों को योग अनुदेशक श्री बाल कृष्ण के द्वारा योग सत्र का लाभ दिया, आयुर्वेद के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां डॉ एजल पटेल द्वारा बच्चों को प्रदान की गई, पेन ड्राइव के माध्यम से उपलब्ध वीडियो का प्रदर्शन किया गया, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, बच्चों को शिक्षाप्रद आयुर्वेद के प्रचार प्रपत्र उपलब्ध कराए गए तत्पश्चात विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया फार्मेसी अधिकारी श्रीमती नीलम खत्री द्वारा रोपित किये गए पौधों के औषधीय गुणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा वृक्षारोपण के महत्व को समझाया गया अंत में विद्यालय के प्रतिभाग करने वाले समस्त बालक एवं बालिकाओं को प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने फीडबैक के माध्यम से चिकित्सालय परिवार द्वारा आयोजित शिविर हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उपरोक्त शिविर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौरा के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एजल पटेल, फार्मेसी अधिकारी नीलम खत्री, योग अनुदेशक बालकृष्ण एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ समापन, 36 प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
Share on whatsapp