logo

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एनएसएस स्वयं सेवियों के बीच जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

पं बद्रीदत्त पाण्डे परिसर बागेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे विधायक प्रतिनिधि गौखदास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निदेशक जीएस साह द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा० पुष्पा ने विद्यार्थियों को बताया गया कि सफाई का दैनिक जीवन में कितना महत्व होता है। कुलानुशासक डॉ महावीर शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रभारी एनएसएस डॉ नेहा भाकुनी ने स्वयंसेवियों छात्र/छाताओं को बताया कि साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। गंदगी से बीमारियां शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा० उमेश चन्द्र जोशी द्वारा स्वछत से पखवाड़े में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। डा० राखी, डॉ गीता बर्थवाल, डॉ रेखा मौनी, डा० रेखा, डा०विनय मिश्रा, आदि प्राध्यापक उपस्थित रहै। स्वंय सेवियों और छात्रा छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे सामाजिक सफाई के लिए महत्व समझाया गया।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  यूट्यूबर सौरभ जोशी, एल्विश अभिषेक सहित अन्य को नोटिस,हाईबॉक्स एप से 1000 करोड़ ठगने के मामले में पुलिस करेगी पूछताछ
Share on whatsapp