logo

ब्रेकिंग : सिक्किम के नाथुला में एवलांच, 7 पर्यटकों को हुई मौत, कई लोग फंसे

खबर शेयर करें -

सिक्किम में मंगलवार को भीषण हिमस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई, 11 घायल हो गए. वहीं, करीब 150 लोग फंस गए. मंगलवार दोपहर सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 28 किलोमीटर दूर पूर्वी सिक्किम में सांगामो झील के पास जेएन रोड पर मील 17 पर हिमस्खलन हुआ. सैलानी खाई में जा गिरे।

पर्यटकों की कई कारें खाई में गिर गईं. भारतीय सेना, सिक्किम पुलिस, आपदा प्रतिक्रिया दल और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया. कई लोगों को बचाया गया और गंभीर रूप से घायलों को गंगटोक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें 👉  सभासद संगठन की पहली बैठक में उठे वार्डों के महत्वपूर्ण मुद्दे

सीमा सड़क संगठन के अनुसार, मंगलवार को लगभग 12:15 बजे जेएनएम रोड पर मील 14 पर अचानक हुए हिमस्खलन में 25-30 पर्यटक फंस गए।

बयान के मुताबिक ‘ बीआरओ प्रोजेक्ट स्वस्तिक द्वारा स्विफ्ट रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया गया. गहरी घाटी से 22 पर्यटकों को बचाया गया और निकट के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया. डेढ़ घंटे तक बर्फ में दबी एक महिला को बचा लिया गया, उसे एसटीएनएम अस्पताल भेजा गया है.’ इसके अलावा सड़क से बर्फ हटाने के बाद फंसे 350 पर्यटकों और 80 वाहनों को सुरक्षित निकाला गया.

यह भी पढ़ें 👉  जिला कांग्रेस कमेटी ने वोट चोर, गद्दी छोड़ कैंडल मार्च निकाला

संगमो झील सिक्किम का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. साथ ही हाल ही में लगातार हुई बर्फबारी के कारण उन पर्यटन क्षेत्रों में खूब बारिश हुई थी. हालांकि, हाल के दिनों में सिक्किम में इस तरह का हिमस्खलन कभी नहीं हुआ है. स्थानीय निवासी भी बचाव कार्य में भारतीय सेना का सहयोग कर रहे हैं.

खबर सुनते ही सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले पीड़ितों और घायलों के परिवारों से मिलने के लिए गंगटोक अस्पताल पहुंचे. भारतीय सेना के कर्नल अंजन कुमार वसुतारी ने कहा, ‘ बचाव सामग्री के साथ भारतीय सेना की पांच टीमें पहले ही घटनास्थल पर भेजी जा चुकी हैं. वे बचाव कार्य में लगे हुए हैं.’

यह भी पढ़ें 👉  बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, प्रशासन बोला सावधानी बरतें, घबराएँ नहीं

गौरतलब है कि हाल ही में आए बर्फीले तूफान में कई पर्यटक नाथुला और चांगु झील के पास फंस गए थे. सेना ने ऑपरेशन हिमराहाट के जरिए वहां पर्यटकों को रेस्क्यू किया था. उसके बाद करीब 1500 पर्यटक बर्फ में फंस गए थे। उन पर्यटकों को भी भारतीय सेना ने सुरक्षित निकाला था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp