रिपोर्ट – निर्मल उप्रेती
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मासी के चमन वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी अनोखे स्टंट को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल चमन ने सेना भर्ती में भी ट्राय किया लेकिन सफल नहीं हो पाए और मेडिकल में बाहर हो गए। अब उन्होंने इसे ही कैरियर बनाने की सोची है। चमन में बिजली सी फूर्ती है और वह हवा में संतुलन बनाने में माहिर है। चमन ने बताया कि वह प्रतिदिन ढाई घंटे तक अभ्यास करते हैं। इस युवक को यदि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षक मिल जाए तो यह युवक देश दुनिया में उत्तराखण्ड व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये युवक एक छोटी नदी में तीन युवकों को खड़ा कर हवा में उनके ऊपर से उड़ते हुए करतब दिखाते हैं, तो कहीं छाेटे बच्चों की टोली के ऊपर से छलांग लगाकर निकल जाते हैं। कहीं हवा में लेटते हुए दिखाई देते हैं तो कहीं पानी की टंकी के ऊपर से गुजरते हुए दिखते हैं।