बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ओखलसों बैंड-खबडोली मार्ग और जौनकरास सड़क पर डामरीकरण शुरू हो गया है।
खबडोली सड़क के तीन किमी हिस्से में डामरीकरण के लिए दो करोड़, चौबीस लाख, साठ हजार रुपये मंजूर हुए हैं। डामरीकरण के कार्य का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण और भाजपा नेता गौरव दास ने किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदन रावत, दयाल कांडपाल, ग्राम प्रधान पवन खड़ाई, मेहरबान सिंह, आनंद सिंह, संजय परिहार, खड़क सिंह टंगड़िया, रवि करायत, नवीन परिहार, संजय नेगी, गिरीश परिहार, राजेंद्र परिहार आदि थे।
उधर, चनोली-जैनकरास सड़क पर डामरीकरण के कार्य का उद्घाटन जिपं अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने किया। सड़क के पांच किमी हिस्से में डामरीकरण के लिए राज्य योजना से तीन करोड़, तीस लाख, साठ हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। दोनों सड़कों पर डामरीकरण न होने से यातायात संचालन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कार्यक्रम में भाजपा नेता गौरव दास, मंडल अध्यक्ष खोही हेमा रौतेला, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण मंडल नंदन सिंह रावत, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष दीपा आर्या, जिला महामंत्री संजय परिहार, जिपं सदस्य नवीन लाल, जिपं सदस्य चंदन रावत आदि थे।