रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा की उत्तरकुंजियों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र के चारों सेटों की उत्तरकुंजी को परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो तो वह 13 दिसंबर तक परिषद द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर पुष्ट प्रमाणों सहित परिषद की ई-मेल [email protected] पर कार्यालय को प्राप्त करा सकता है। ई-मेल के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदन और आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
