प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार संजीव सन्याल नें की मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत।
देश की अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार काशीपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान के 9 वें दीक्षांत समारोह में 374 छात्र छात्राओं को मानक उपाधि दी गई। काशीपुर के कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार संजीव सन्याल नें शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में संजीव सन्याल ने मौजूद छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पत्रकारों से बातचीत में संजीव सन्याल नें कहा कि वर्तमान में महंगाई दर के मामले में सरकार पूरा ध्यान दे रही है। रूस व यूकेन के बीच चल रहे महायुद्ध के कारण पूरी दुनिया मे तेल का दाम काफी बढ़ चुका है। पूरी दुनिया मे महंगाई दर में बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार इस पर पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएम बोर्ड के चेयरपर्सन सन्दीप सिंह ने की उन्होंने कहा कि आईआईएम काशीपुर लगातार नई उपलब्धि अर्जित कर रहा है। आईआईएम काशीपुर में बढ़ती छात्र संख्या खासतौर पर छात्राओं की संख्या एक विशेष उपलब्धि है। उधर मानक उपाधि प्राप्त करने के साथ ही 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट स्वाति पोद्दार नें अपनी खुशी का इजहार किया।











