बागेश्वर।विगत 17 मार्च से बेटियों को बराबर का हक दिलाने के लिए किच्छा से उत्तराखंड की सड़कों में दौड़ रही अंजू राठौर का बागेश्वर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में नागरिक सम्मान भी किया।
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ एवम बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव व उन्हें बराबरी का हक दिलाने के लिए उत्तराखंड की बेटी अंजू राठौर ने 17 मार्च को उधमसिंह नगर के किच्छा से दौड़ शुरू की। उधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए आज बागेश्वर पहुची। यहाँ पहुँचने पर विभिन्न संगठनों के लोगो अंजू का जोरदार स्वागत किया।
सड़कों में रोज 60 किलोमीटर दौड़ रही उधम सिंह नगर जिले की बेटी अंजू राठौर का कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल पहुँचने पर उनका सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशा तिवारी ने कहा अंजू राठौर नारी शक्ति की जीती जागती मिसाल है
जो महिलाओं के हक के लिए सड़कों में दौड़ रही है। डॉ रश्मि सेलवाल ने सभी अभिभावकों से बेटियों के साथ भेदभाव न करने व हर क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाने की अपील करें । रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को काफी जोरों शोरों से चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने अंजू राठौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अंजू राठौर की लड़ाई पूरे नारी समाज की लड़ाई है। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा कि एक बेटी महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के लिए सड़कों में दौड़ रही है यह लड़ाई तब खत्म होगी जब समाज जागरूक होगा और बेटियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा उन्होंने कहा सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को तभी सफलता मिलेगी जब समाज बेटियों के प्रति जागरूक होगा मालूम हो अंजू राठौर 2000 किलोमीटर दौड़ने का लक्ष्य रखा है अभी तक वे उत्तराखंड के 5 जिलों को दौड़कर पार कर चुकी है।
अंजू राठौर मैराथन की कुशल धावक है वही अंजू राठौर को लोगों के द्वारा काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन महेश पांडेय ने किया।
5100 का पारितोषिक किया भेंट
कंट्री वाइड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा अंजू राठौर के प्रयासों की सराहना करते हुए। उन्हें 5100 की नगद धनराशि व साल ओढ़कर सम्मानित किया। इस अवसर शंकर पांडेय, मोहन कुंवर, लता प्रसाद, ललित पांडेय, प्रकाश धपोला, कुसुम लता साह, पूरन कनवाल, हंसा पांडेय, आनंद पाठक आदि मौजूद थे।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)