logo

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनाबड़ी कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। सभा के बाद डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया गया तो वह आंदोलन का बिगुल फूंक देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: रेडक्रॉस सोसायटी ने खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को बांटे कंबल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष भगवती देवी के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस निकाल कर कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने के बजाए उपेक्षा कर रही है। उन्होंने न्यूनतम मानदेय 18 हजार करने, सेवानिवृत्ति पर दस लाख रुपये देने, सहायिकाओं को पदोन्नति देने, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 के बजाए 62 करने, मोबाइल फोन उपलब्ध कराने, फोन खर्च 200 के बजाए 400 करने, यात्रा भत्ता व ढुलान खर्च को भुगतान छह महीने के भीतर करने, निजी भवन के बजाए अपने भवन में केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा। इस मौके पर लीला आर्या, मरियम देवी, सोनू आर्य, नीमा गोस्वामी, राहिला,चंपा खोलिया, भगवती गोस्वामी, विमला कोहली, विमला दानू, नीमा जोशी, यमुना धर्मशक्तू, जानकी ऐठानी, नीमा गोस्वामी, गीता पांडे आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp