बागेश्वर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित हैं। रविवार को वह देहरादून रवाना हुए। वह महारैली में शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष भगवती जोशी ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही हैं। वह मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं। मानदेय को लेकर वह मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिल सका है। उन्होंने जनवरी से न्यूनतम मानदेय 600 रुपये प्रति दिन के हिसाब से 18 हजार रुपये माह करने की मांग की। उन्होंने सेवानिवृत्त होने पर दो लाख रुपये का प्रावधान करने को कहा। ताकि वह बुढ़ापे में किसी के सामने हाथ नहीं फैला सकें। गोल्डन कार्ड जारी करने और सरकारी योजनाओं का लाभ देने, मिनी आंगनबाड़ी का उच्चीकरण का जीओ जारी करने की मांग की। इस दौरान सावित्री खेतवाल, इंद्रा देवी, सुनीता गढ़िया, कमला दानू, यमुना धर्मशक्तू आदि उपस्थित थे।

