logo

तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद बागेश्वर पहुंचे एनेथिसिसा चिकित्सक डॉ रोहित

खबर शेयर करें -


जिला अस्पताल में रुके हुए ऑपरेशन अब जिला अस्पताल में ही होंगे। तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद जिला अस्पताल में एनेथिसिया डॉ. रोहित ने तैनाती ले ली है। लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कि जिले में एकमात्र एनेथिसिया के लंबे अवकाश पर जाने से यहां की व्यवस्था चरमरा गई। हड्डी रोग विशेषज्ञों ने त्याग पत्र देने तक की चेतावनी दे डाली थी। उसके बाद नये डॉक्टर की तैनाती हो गई थी। लेकिन उन्होंने तैनाती नहीं ली थी। बागेश्वर में भाषा सचिव यहां बैठक लेने पहुंचे। उन्हें भी एनेथिसिया के नहीं पहुंचने की जानकारी दी गई। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। यहां तैनात किए गए चिकित्सक को तीन दिन के भीतर तैनाती लेने के निर्देश दिए। आज डॉ. रोहित ने तैनाती ले ली है। सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने उन्हें ज्वाइन कराया। अब लोगों को छोटे बड़े किसी भी ऑपरेशन के लिए बाहर के जिलों में नही जाना पड़ेगा।

Ad
Share on whatsapp