logo

खाई में गिरी आल्टो कार, उपचार के दौरान लाइनमैन की मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : बुधवार की देर रात एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार लाइनमैन को गंभीर चोट आ गई। इलाज के दौरान गुरुवार को लाइनमैन की जिला अस्पताल बागेश्वर में मौत हो गई है।
धमसेना निवासी लाइनमैन धन सिंह पुत्र मोते सिंह उम्र 57 वर्ष अयारतोली गांव में विद्युत व्यवस्था दुरस्त करने गए हुए थे। कार्य पूर्ण करने के बाद शिक्षक हरीश जोशी अपने पुत्र लोकेश के साथ उन्हें अपनी अल्टो कार से वापस छोड़ने धमसेना जा रहे थे, तभी अचानक कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई और लाइनमैन को गंभीर चोट आ गई। उन्हें ग्रामीणों की मदद से स्वजन तुरंत सीएचसी बैजनाथ लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लाइनमैन धन सिंह को जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया। जबकि शिक्षक पुत्र लोकेश को बैजनाथ से चिकित्सकों ने हल्दवानी रेफर कर दिया। गुरुवार को इलाज के दौरान लाइनमैन धन सिंह ने जिला अस्पताल बागेश्वर में दम तोड़ दिया। इस घटना से उनके घर में कोहराम मच गया। इस घटना पर ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह बोरा, प्रकाश खुल्बे, शंकर राम, कैलाश लाल साह, नारायण सिंह परिहार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार से मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अंग्यारी महादेव के पुजारी की मौत,राजस्व पुलिस ने जंगल से किया शव बरामद

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp