logo

जिले में 5 जुलाई को सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

खबर शेयर करें -

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 04 जुलाई, 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद बागेश्वर में दिनांक 05 जुलाई, 2025 (शनिवार) को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। संभावित आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाईं द्वारा जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लाहुर घाटी के हड़बाढ़ गांव में धंस रही ज़मीन,मकान-सड़कें खतरे में,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण बोले पीड़ितों को तत्काल करे विस्थापित

यह निर्णय विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है। संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडी फिल्म बोल्या काका और दून एक्सप्रेस उत्तराखंड के साथ भारत के कई राज्य में होगी रिलीज – हेमंत पांडे

जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा चुकी हैं।

Share on whatsapp