logo

प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना

खबर शेयर करें -

प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को भी छह जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में अब जमकर बादल बरस रहे हैं। प्रदेश में मानसून की शुरुआत के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटे में चमोली में सबसे अधिक 72 मिमी बारिश हुई। हरिद्वार में 58 मिमी बारिश, हल्द्वानी में 56, पिथौरागढ़ के बंगापानी में 69 मिमी, विकासनगर में 67 मिमी, बागेशवर के कपकोट में 45 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  इंटर कालेज पुरड़ा में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में बाल विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन
Share on whatsapp