logo

अग्निपथ भर्ती योजना का जगह जगह विरोध हुवा शुरू,यहां युवाओ ने सड़के भी की जाम

खबर शेयर करें -

अग्निपथ भर्ती योजना का जगह जगह विरोध शुरू हो गया है।केंद्र सरकार के खिलाफ कुमाऊं में युवकों ने विरोध किया। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सड़क पर आकर योजना का जमकर विरोध किया विरोध में सड़कें जाम भी कीं। योजना के खिलाफ विरोध कर रहे युवकों पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। मैदान से लेकर पहाड़ तक युवाओं में सरकार के फैसले को लेकर गुस्सा देखते ही बन रहा है।

बागेश्वर,पिथौरागढ़,चम्पावत,खटीमा, टनकपुर और बाजपुर में प्रदर्शन कर योजना को वापस लेने की मांग की। पिथौरागढ़ में युवाओं ने एनएच भी जाम किया और वहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है। वही चम्पावत में जुलूस के बाद भर्ती की तैयारी ने जूटे युवा ग्वेलज्यू के मंदिर में धरना पर बैठ गए हैं। बागेश्वर में जुलूस के साथ युवाओ ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया वही बाजपुर में सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को भर्ती कराए जाने को लेकर युवाओं में आक्रोश है। आक्रोशित युवाओं ने सरकार पर अस्थाई ओवरड्राफ्ट को हटाकर स्थाई रूप से पूर्व की तरह सेना में भर्ती कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि सरकार युवाओं के साथ चार साल की भर्ती का लॉलीपॉप देकर भविष्य को अंधकार में झोंक रही है। केंद्र सरकार द्वारा गत दिवस लांच की गई अग्नीपथ योजना का आर्मी भर्ती की तैयारी कर रही युवाओं ने विरोध खुल कर सामने आ रहा है। युवा जगज जगह जिला मुख्यालयो में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे है। युवा 4 साल की अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ विश्वासघात बता रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी

वही बता दे कि बीते 2 साल से आर्मी की भर्ती नहीं हुई है। हजारों युवा आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे हुए थे। उन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही आर्मी की भर्ती होगी लेकिन केंद्र सरकार ने उनके साथ धोखा करते हुए 4 साल की अग्निपथ योजना को लांच किया। जिसको लेकर युवाओ में रोष उतपन्न हो रहा है। और जगह जगह प्रर्दशन कर रहे है।

Leave a Comment

Share on whatsapp