स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों और अधिकारियों की अब खैर नहीं है. क्योंकि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने ऐसे डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने प्रदेशभर के स्वास्थ्य संबंधी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी तमाम जानकारियां ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. स्वास्थ्य महानिदेशक ने एक तरफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जुड़े विषयों पर प्राथमिकता के साथ काम करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिन मामलों में कार्रवाई नहीं हो पा रही है, उन्हें महानिदेशालय कार्यालय को दिए जाने के लिए कहा गया है.
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि कर्मचारियों की समय से एसीआर लिखी जानी चाहिए. साथ ही कर्मचारियों के रिक्त पद की स्थिति के साथ ही जल्द भरे जाने की प्रक्रिया और प्रमोशन के मामलों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक ने प्रदेश में बिना बताए गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और चिकित्सकों को लेकर ब्यौरा तलब किया है. डॉ तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि ऐसे अधिकारियों की जानकारी जुटाकर स्वास्थ्य महानिदेशालय को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए. ऐसे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए. यहीं नहीं सभी श्रेणी के अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों का विवरण जल्द से जल्द महानिदेशालय को भी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. ताकि शासन को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जा सकें.