उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका मुख्यमंत्री चेहरा रहे अजय कोठियाल ने दिया इस्तीफा
उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम पद के प्रत्याशी रहे कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में उन्होंने इस्तीफा पोस्ट किया। हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ने के ठोस कारणों का उल्लेख नहीं किया। साथ ही ये पत्ते भी नहीं खोले कि वह अगली राजनीतिक पारी किस दल में शामिल होकर खेलेंगे। कर्नल कोठियाल के साथ ही पार्टी के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
कर्नल अजय कोठियाल ने फेसबुक में अपना इस्तीफा पोस्ट किया। इसमें कहा गया है कि पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं आज दिनांक 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मैं 19 अप्रैल 2021 से आज दिनांक 18 मई 2022 तक आम आदमी पार्टी का सदस्य रहा हूं। पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं आज दिनांक 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं। कर्नल कोठियाल के चेहरे पर ही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था। उन्हें सीएम पद के प्रत्याशी के रूप में प्रचारित किया गया। मतदान समाप्त होने के बाद भी कर्नल कोठियाल ग्रामीण इलाकों में दौरे करते रहे, लेकिन चुनाव परिणाम आने पर उत्तराखंड में आप प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। तब से ही कर्नल कोठियाल भी शांत बैठ गए थे। उनके आप में जाने को लेकर सोशल मीडिया में लोग विरोध मे भी लिखते रहते थे।