logo

पुलिसकर्मी की मार से आहत युवक ने की आत्महत्या,पुलिसकर्मी को एसएसपी ने किया निलंबित

खबर शेयर करें -

पुलिस चौकी काठगोदाम में तैनात सिपाही की मार से दुखी होकर एक युवक ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के हंगामे के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।काठगोदाम के देवलाढूंगा में रहने वाले नरेंद्र कुमार दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। बता दे कि काठगोदाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मी सुरेंद्र सिंह ने नरेंद्र को चौकी के पास किसी बात को लेकर बुरी तरह से पीट दिया था। जिसके बाद नरेंद्र अपने घर पहुंचा आहत होकर उसने अपने हाथों की नसें काट ली हाथों से खून निकलता देख परिजन आनन-फानन में उसे हल्द्वानी बेस अस्पताल ले गए, जहां अधिक खून बहने से नरेंद्र बेहोश हो गया। डॉक्टरों के मुताबिक अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।हॉस्पिटल पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही परिजनों ने मामले में पुलिसकर्मी को आरोपी ठहराते हुए पुलिस चौकी में हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर सिंह और पुलिस के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। जहां काफी देर तक हुए गर्मागर्मी के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp