logo

प्रेमिका को लेकर एक युवक ने दूसरे पर किया चाकू से हमला,घायल को हायर सेंटर एम्स किया रेफर।

खबर शेयर करें -

हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में लड़की को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से कई बार जानलेवा वार भी किया। घटना में जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हरिद्वार के वाल्मीकि चौक के पास की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में नैनीताल जिले के गांव सिरडिगा का रहने वाला मोहित हरिद्वार में ड्राइवरी करता है। हरिद्वार में ही मोहित की कनखल क्षेत्र की रहने वाले एक लड़की से दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। मोहित को पता चला कि उसकी प्रेमिका ललतारौ पुल के पास किसी युवक के साथ है मोहित उसे ढूंढता हुआ ललतारौ पुल पहुंचा तो देखा कि दोनों साथ घूम रहे हैं। लड़की को लेकर दोनों युवकों के बीच झगड़ा हुआ। दूसरे युवक ने मोहित को चाकू घोंप दिया। जिससे वह लहुलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। सरेराह हुई इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। घायल मोहित को स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। शहर कोतवाली एसएसआई मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित युवक ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है। युवती भी फिलहाल होश में नहीं है। फिलहाल युवती कुछ बताने की हालत में नहीं है।

Leave a Comment

Share on whatsapp