logo

आंध्र प्रदेश में शार्ट सर्किट से घर मे लगी आग, दो साल का बच्चा जिंदा जला।

खबर शेयर करें -

आंध्र प्रदेश पलनाडु जिले में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। आग के चपेट में आने से दो वर्षीय बालक किरण जिंदा जल गया। किरण अनापार्थी माता पिता का तीसरा बेटा था। गांव की एससी कॉलोनी में आधी रात को अनापार्थी कोटेश्वर राव का घर हादसे में घर पूरी तरह जल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार नरसरावपेट के दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब उन्हें लड़के का शव मिला। मृत बालक को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हादसे से बाद नरसरावपेटा टीडीपी प्रभारी चाडलवाड़ा अरविंद बाबू और नरसरावपेटा विधायक गोपीरेड्डी श्रीनिवास रेड्डी पीड़ितों से मिले। अरविंद बाबू ने मांग की कि अधिकारी तुरंत पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करें। अरविंद बाबू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह घटना अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई है । पीड़ित परिवार से मिले विधायक गोपिरेड्डी श्रीनिवास रेड्डी ने 50 हजार रुपये नकद और सामान सौंपा। विधायक ने भी पीड़ित परिवार को बिजली विभाग की ओर से मुआवजा देने के निर्देश अधिकारियों को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 घायल, सरकार ने जारी किए आंकड़े

Leave a Comment

Share on whatsapp