logo

10 लाख की अवैध जड़ी-बूटी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

कोतवाली धारचूला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने 14 किग्रा0 अवैध पंजाजड़ी व 02 कुंटल कुटकी के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर वाहन सीज।

बरामद जड़ी-बूटी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्ष पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में एवं वन क्षेत्राधिकारी धारचूला, दिनेश जोशी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल पर चैकिंग के दौरान तवाघाट की तरफ से आ रही एक बोलेरो कैम्पर वाहन संख्या- UK05TA 4104 को रोककर चैक किया जिसमें अभियुक्त हरीश सिंह रौंकली पुत्र भलो सिंह रौंकली, निवासी ग्राम रौंगकोंग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष द्वारा बिना कागजात के अवैध जड़ी-बूटी परिवहन की जा रही है। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से कुल- 14 किलोग्राम पंजाजड़ी/ हथ्थाजड़ी तथा लगभग 02 कुंटल कुटकी बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरीश सिंह रौंकली उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए वन अधिनियम की धारा- 26/41/42 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी सीज किया गया। बरामद माल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में उ0नि0 मेघा शर्मा, का0 राजेन्द्र सिंह, का0 खीम सिंह, का0 गौरव फुलेरा और वन विभाग की टीम में वन दरोगा नरेन्द्र राम, वन आरक्षी नंदा बल्लभ जोशी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp