पुलिस पर आपराधिक बल का प्रयोग करते हुए कार सरकार में बाधा पहुंचाकर भागने का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्तों में से मौके पर 01 को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
▪️ *स्वयं को पूर्व में घटित अपराध से बचाने हेतु फरार होने के प्रयासरत थे अभियुक्तगण*
कल दिनांकः 06-04-2025 को व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट कोतवाली बागेश्वर मय हमराही कर्म0गणों के साथ नगर क्षेत्रान्तर्गत *मण्डलसेरा बाईपास रोड पर गश्त व वाहन चैकिंग ड्यूटी के दौरान कपकोट रोड की तरफ से एक वाहन कार Venue रंग ग्रे अत्यधिक तीव्र गति से आता हुआ दिखाई दिया जिसमें कोई नम्बर प्लेट नहीं थी, जिसे चैकिंग हेतु रोका गया तो इसमें चालक सहित तीन लड़के सवार थे वाहन रोकने पर इनके द्वारा पुलिस टीम को आपराधिक बल प्रयोग कर वाहन को भगा कर ले गये जिसे मण्डलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर पर पकड़ा जिसमें से 02 लड़के पुलिस को चकमा देकर भाग गये एवं चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।*
✅ पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो इसने अपना नाम योगेश गड़िया पुत्र श्री कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट उम्र 23 वर्ष बताया और भागे हुए दोनों साथियों का नाम लक्की कठायत पुत्र श्री खुशाल कठायत निवासी कपकोट तथा दीपक उर्फ दक्ष कोरंगा निवासी कपकोट बताया ।
✅ कोतवाली बागेश्वर पर मु0FIR No- 24/2025 धारा 132/221 BNS दिनांक घटना 06.04.2025, घटनास्थल मण्डलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर बनाम योगेश गड़िया, लक्की कठायत, दीपक उर्फ दक्ष कोरंगा निवासी कपकोट पंजीकृत किया गया ।
✅ तीनों अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में थे, कोतवाली पुलिस ने समय रहते सतर्क दृष्टि रखते हुए 01 अभियुक्त को मौक पर गिरफ्तार किया गया , अन्य दो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
✅ उक्त तीनों के विरुद्व थाना कपकोट में भी दिनांकः 06-04-2025 को एफ0आई0आर0न0-13/2025, धारा 74/115(2)/352/351(2) BNS व 7/8 पॉक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट
2. कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी
3. का0 चालक भुवन प्रसाद
