logo

बागेश्वर बागनाथ मंदिर से एक व्यक्ति ने सरयू नदी में मारी कूद, जल पुलिस और फायर टीम सर्च अभियान में जुटी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर बागनाथ मंदिर से एक व्यक्ति ने सरयू नदी में मारी कूद, जल पुलिस और फायर टीम सर्च अभियान में जुटी

बागेश्वर में बागनाथ मन्दिर के पास से अभी अभी एक व्यक्ति के द्वारा सरयू नदी में कूद मार दी। कोतवाल कैलाश नेगी अपनी टीम के साथ नदी के जल स्तर देखेंगे गए थे। कि तभी युवक ने नदी में कूद लगा दी। वो कुछ कर पाते उससे पहले ही वह कूद चुका था। उनकी सूचना पर जल पुलिस और फायर की टीम मौके पर सर्च अभियान में जुट गई। लेकिन रात अधिक होने की वजह से टीम को सफलता नहीं मिली। टीम सर्च अभियान जुटी हुई है। व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि व्यक्ति के सरयू में कूद करने की सूचना मिलते ही जल पुलिस और फायर टीम सर्च में अभियान में जुट गई है। लेकिन टीम को अंधेरा अधिक होने की वजह से सफलता नहीं मिल पा रही है। नदी का बहाव भी काफी तेज है। टीम का सर्च अभियान जारी है। बागेश्वर बागनाथ मंदिर से सरयू नदी किनारे टीम द्वारा बिलोना तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है। व्यक्ति की कौन था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। रात होने के कारण काफी दिक्कत का सामना टीम को करना पढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर की प्रेमा रावत ने किया डब्ल्यूपीएल में किया दमदार प्रदर्शन
Share on whatsapp