logo

यहां लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में बेल बाबा के पास लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। फैक्ट्री में भारी मात्रा में लीसा रखा हुआ था। आग लगने के कारणों का पता चल नहीं पाया है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कई गाड़ियां मौके पहुंची। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।

बता दे कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बमुश्किल काबू पाया। दमकल विभाग कोआग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं आग बुझाने के लिए आसपास के शहरों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाया गया। बताया जा रहा है कि लीसा फैक्ट्री में भारी मात्रा में लीसा रखा हुआ था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और ट्रैफिक के जवान मौजूद रहे, जो यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे।

बताया जा रहा है कि आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। लीसा ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग बुझाने में फायर कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं आग पर काबू पाने के लिए रामनगर, रुद्रपुर और पंतनगर से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई.

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp