हरिद्वार : रुड़की में गंगनहर में निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई मजदूर पुल के ऊपर कार्य नहीं कर रहा था, इसलिए हादसे में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं,लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक रस्सा खुलने के कारण पुल का निर्माणाधीन ढांचा नीचे गिर गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की में रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए एक लोहे के पुल का निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधायक किया जा रहा था। इस पुल का शिलान्यास साल 2023 में मुख्यमंत्री धामी द्वारा किया गया था। जिसके लिए गंगनहर के पानी को बंद किया गया था, जिससे पुल निर्माण में तेजी लाई गई थी। संबंधित ठेकेदार द्वारा पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर गंगनहर के ऊपर बांध दिया गया है।
वही कल 30 अक्टूबर की रात को गंगनहर में पानी आने के बाद आज निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने बताया कि पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। गंगनहर में छोड़े गए पानी के तेज बहाव के कारण एक एक रस्सा खुलने की वजह से पुल नीचे गिरा है। उन्होंने कहा कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)