logo

स्वच्छता महाअभियान के तहत 81 कुंतल कूड़े का किया गया निस्तारण

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आहवान पर दिनांक 18 जून 2023 को प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक श्रमदान आधारित प्रस्तावित स्वच्छता मुहीम का सफल आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में पुष्प माला अर्पित की गई तत्पश्चात दिनाँक 12-13 जून 2023 को विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला/स्लोगन/ पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मा0 जिला जज द्वारा पुरुस्कृत किया गया तथा साथ ही साथ नगर पालिका क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पर्यावरण मित्र को भी पुरुस्कृत किया गया तथा व्रक्षप्रेमी मलड़ा जी, अध्यक्ष रेड क्रास,वयापार अध्यक्ष को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद मा0 जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्री आर0के0 खुल्बे द्वारा सभी 05 जोनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभी जोनों के टीम लीडर द्वारा प्रातः 08:00बजे से 12:00 बजे तक अपने क्षेत्रों में श्रमदान किया गया। इसी प्रकार तहसील गरुड़ एवं कौसानी में, तहसील कपकोट एवं तहसील कांडा में भी टीम लीडर द्वारा स्वच्छता अभियान किया गया।
पूरे जनपद में नगर पालिका परिषद बागेश्वर को निम्न जोनों के आधार पर कूड़ा एकत्रित किया गया:–
1) जोन 01-13 कुंतल
2)-जोन 02- 14 कुंतल
3)- जोन 03-15 कुंतल
4)-जोन 04-16 कुंतल
5)- जोन 05-13 कुंतल
के अलावा
तहसील कांडा से:- 03 कुंतल
तहसील गरुड़ से:- 04 कुंतल
तहसील कपकोट:- 03 कुंतल

यह भी पढ़ें 👉  सिलक्यारा टनल में मिली बड़ी सफलता, थोड़ी देर में बाहर निकाले जाएंगे सभी मजदूर

जनपद बागेश्वर में कुल 81 कुंतल कूड़ा मिला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  15 दिन से सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का बाहर आने का इंतजार और बढ़ा

Leave a Comment

Share on whatsapp