विकास खंड के बिलेख गांव में मवेशियों की अज्ञात बीमारी फैल गई है। बीमारी की चपेट में आकर गांव आठ पशुपालकों की 71 बकरी और एक-एक गाय-भैंस की मौत हो चुकी है। प्रभावित पशुपालकों ने पशुपालन विभाग को ज्ञापन देकर स्वास्थ्य टीम गांव में भेजने और नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
थकलाड़ ग्राम पंचायत के बिलेख गांव में पिछले कई दिनों से बीमारी फैली है। ग्रामीणों का कहना है कि बकरियों अचानक से चक्कर काटने लगती हैं फिर सुस्त पड़ जाती है। इसी हालत में एक से दो दिन रहने के बाद उनकी मौत हो रही है। अज्ञात बीमारी से पशुपालक नारायण राम पुत्र हर राम की 13, चंदन कुमार पुत्र राम प्रसाद की 17, जोगा राम पुत्र तिल राम की पांच, नवीन कुमार पुत्र ख्याली राम की 14, हरीश राम पुत्र किट राम की 16, राम लाल की चार, मोहन राम की चार बकरियां मर चुकी हैं। ग्रामीण नंदन राम पुत्र किट राम का एक बछड़ा और एक भैंस का बच्चा भी बीमारी की भेंट चढ़ गया है। ग्राम प्रधान शीला चन्याल और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि अन्य ग्रामीणों के मवेशी भी तेजी से अज्ञात बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द मामले का संज्ञान लेने की मांग की है। वही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रविंद्र चंद्र ने कहा कि मामले का संज्ञान लिय जाएगा। विभाग की टीम मवेशियों की जांच के लिए गांव भेजी जाएगी। बीमार पशुओं की जांच कर उनका उचित उपचार कराया जाएगा।