logo

लद्दाख में जवानों से भरी बस गिरी नदी में,7 जवानों की हुई मौत,कई गम्भीर घायल

खबर शेयर करें -

जम्मूकश्मीर – लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी।इस हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई है और कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार घायलों अस्पताल में एडमिट करवाया गया। वही हादसे में सात जवानों की मौत हो गयी।

सेना की बस किन कारणों से सड़क से नदी में गिरी अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना को लेकर सेना की तरफ से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के आगे को जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  आधी अधूरी जानकारी लेकर पहुंचे अधिकारी को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सड़क हादसा लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुकतुक सेक्टर में सुबह करीब नौ बजे हुआ। जवानों का यह दल अपने ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित फॉर्वर्ड लोकेशन की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि सड़क से नदी की गहराई करीब 60 फीट है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया की लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी और पुलिस टीम ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment

Share on whatsapp