नैनीताल कालाढूंगी मार्ग के घटगड़ में बड़ा हादसा हुआ, जहाँ पर हिसार हरियाणा के पर्यटकों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी, बस में चालक समेत कुल 34 लोग सवार थे, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया, रात होने की वजह से रेसक्यू टीमों को खाई से घायलों को बाहर निकालने में खासी मशक्क्त करनी पड़ी। 27 गंभीर घायलों को कालाढूंगी और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, बस हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई जबकि रेस्क्यू टीम को पांच महिलाओं समेत एक बच्चे का शव भी खाई से बरामद हुआ, सभी लोग हरियाणा के हिसार के रहने वाले थे और घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे, नैनीताल से वापस लौटते समय नैनीताल कलड़ूंगी रोड पर यह हादसा हुआ, नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना, मौके पर रेस्क्यू कार्यों को लीड कर रहे नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीना देर रात तक रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। एसडीआरएफ सहित पुलिस टीमों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
मृतकों की सूची
महिलाएं
1) पुष्पा
2)संगीता
3)ज्योति
4) पूनम
5) रविंद्र
6)मनमीत (बच्चा )
7)रामेश्वर पुत्र दलवीर बस ड्राइवर (50 साल )
नैनीताल- बस हादसे के घायलों की सूची
सोनाली उम्र 26 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी हिसार
नैनीकला हरियाणापूजा उम्र 26 पुत्री लीलू राम
मोनिका उम्र-31 पत्नी प्रवीण निवासी आर्यनगर हिसार
मुस्कान उम्र-21 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी उपरोक्त हिसार हरियाणा
कमलप्रीत कौर उम्र 13 वर्ष हिसार
इशिता वर्ष उम्र 5 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
विनीता 28 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
सोनिया 26 वर्ष निवासी हिसार
अमरजीत उम्र 31 वर्ष हिसार हरियाणा
रोमिला 59 वर्ष हिसार हरियाणा
रोगन सिंह उम्र 34 वर्ष
प्रियंका 32 वर्ष हिसार हरियाणा
सुनीता 34 वर्ष हिसार हरियाणा
अभिषेक पुत्र निलुराम निवासी हिसार
शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष हिसार हरियाणा
कपिल पुत्र हवा सिंह उम्र 36 वर्ष हिसार हरियाणा
अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष आर्यनगर
उर्मिला 35 वर्ष हिसार हरियाणा
करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष हिसार
सुमन उम्र 42 निवासी हिसार
अंजली उम्र- 41 साल
भरत सिंह उम्र- 37 वर्ष
बिंदु पुत्री सतवीर उम्र- 35
अभिषेक पुत्र सतवीर उम्र- 27 वर्ष हिसार
पंकज – 25 वर्ष