logo

ब्रेकिंग : ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालिका की मौत चालक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में स्कूल जा रही एक मासूम बच्ची ट्रक चालक ने बुरी तरह कुचल दिया। बच्ची की मौके पर मौत हो गई।

मामला लमगड़ा थाना के शहरफाटक क्षेत्र का है। घटना आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है। एक 6 वर्षीय बच्ची व उसका भाई स्कूल जा रहा था। इसी दौरान शहरफाटक बाजार से पहले डाकघर के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया।

इस घटना के बाद वहां भयंकर तनाव हो गया। गुस्साएं लोगों ने ट्क में तोड़फोड़ कर दी। ट्रक चालक को लोगों ने घेर लिया था। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।

एसओ लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव कब्जे में ले लिया है। लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp