logo

विराट कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु बागेश्वर से 250 कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून हुए रवाना

खबर शेयर करें -

देहरादून में 28 जनवरी को आयोजित विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिले से 250 कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून रवाना हो गए हैं। जिलाध्यक्ष भगवत डसीला में नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार को गरुड़ टैक्सी स्टैंड में एकत्रित हुए। यहां से वसों व टैक्सियों में बैठकर रवाना हुए। यहां हुई सभा में डसीला ने कहा कि देहरादून में होने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के पहुंच रहे हैं, जिसमें पूरे राज्य के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने वाले हैं। इसी कार्यक्रम को देखते हुए बागेश्वर से ढाई सौ लोग देहरादून जा रहे हैं। उन्होंने कहा की आगामी लोगसभा चुनाव में पांच के पांच सीट में कांग्रेस जीत हासिल करेंगी। इस मौके पर कवि जोशी जिला महामंत्री, कमलेश गडिया जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, गोकुल परिहार जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, प्रमोद कुमार प्रकाश बाछमी, ललित गोस्वामी ,संस्कार भारती आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp