कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में हेड ब्वाय ऋषभ साह तथा हेड गर्ल कनिष्का रावत को चुना गया
बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में विद्यार्थी टीम गठित की गई। जिसके लिए हेड ब्वाय ऋषभ साह तथा हेड गर्ल कनिष्का रावत को चुनाव गया। टीम ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की शपथ ली। प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडे विद्यार्थियों को नए शिक्षा सत्र की जानकारी दी। विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने को प्रेरित किया। … Read more