logo

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में धोखाधड़ी के विरूद्ध पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर, फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने खिलायी जेल की हवा।

वादी बालम सिंह असवाल, निवासी ग्राम खेड़ा तल्ला, थाना यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि विक्रम सिंह पयाल, निवासी ग्राम कोठार ने उनके दादा की पुस्तैनी जमीन की फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2000 में वादी की पुण्डरासू, लक्ष्मणझूला में स्थित 10 नाली भूमि दलीप सिंह रावत को विक्रय कर दी है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-44/2022, धारा-419/420/467/468 भादवि बनाम विक्रम सिंह पयाल पंजीकृत किया गया।

कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्यों के आधार पर पतारसी-सुरागरसी कर दिनाँक 29.04.2024 को अभियुक्त विक्रम सिंह पयाल को चौकी नीलकण्ठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp