logo

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में चुने जाएंगे 200 खिलाड़ी, 28 से शुरू होगी चयन प्रक्रिया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के चयन की तिथि घोषित हो गई है। चयन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होगी।

जनपद में 14 से 23 वर्ष तक (14 से 17, 17 से 19, 19 से 21 एवं 21 से 23 वर्ष की आयु के प्रत्येक श्रेणी में 25-25 बालक-बालिकायें) इस प्रकार 200 खिलााडियों (100 बालक व 100 बालिकाओं) को एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडों, कराटे, बैडमिंटन, ताईक्वाडों, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस व कब्बडी खेलों में प्रतिभावान खिलाडियों को 2000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया की तिथियां निर्धारित की गयी है।

प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी गुंजन दास ने बताया कि विकास खंड गरूड की चयन प्रक्रिया पुरडा खेल मैदान, कपकोट की केदारीबगड मैदान एवं विकासखंड बागेश्वर व नगर पालिका की चयन प्रक्रिया डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित होगी। विकास खंडों में निर्धारित स्थलों पर 28 सिंतबर को सभी का अभिलेख, 29 को बालक वर्ग का चयन व 30 सिंतबर को बालिका वर्ग की चयन प्रक्रिया होगी, वहीं नगर पालिका क्षेत्र के लिए 03 अक्टूबर को सभी का अभिलेख, 04 को बालक वर्ग का चयन तथा 05 अक्टूबर को बालिका वर्ग की चयन प्रक्रिया होगी। योजना के लिए आवेदक को उत्तराखंड़ का स्थायी निवासी होना चाहिए तथा निर्धारित तिथि को आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैक खाता पासबुक व स्थायी निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करनी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका/विकास खंड स्तर पर चयन समिति द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण में प्राप्त अंको के आधार पर चयनित बालक-बालिका खिलाडियों का जिला स्तर पर दक्षता परीक्षण व खेल विशेष के स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता निर्धारित कर प्रतिभावान 200 खिलाडियों का चयन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी खेल विभाग के मोबाइल नंबर-8954445650, 8191913006, 8938891608 एवं विभागीय वेबसाइट www.sports.uk.gov.in/scholarship से प्राप्त की जा सकती है।

Share on whatsapp