logo

मंदिर में रायता खाने से बिगड़ी होल्यारो की तबियत, उल्टी दस्त की शिकायत के बाद 17 होल्यार अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले के गरुड तहसील के सिल्ली गांव में होली में रायता खााने के बाद बिगड़ी होल्यारो तबियत। 17 होल्यारो को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के बाद सीएचसी बैजनाथ में भर्ती किया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

सीएचसी में भर्ती मरीज के परिजन अनिल ने बताया कि आज कपिलेश्वर मंदिर में होली गायन के बाद होल्यारों के द्वारा खुले में लगी एक दुकान से 800 रुपये में आलू के गुटके की डेगची और रायता खरीदकर लाई गई और होल्यारों ने इसे आपस में खाया। मगर कुछ देर बाद होल्यारों को परेशानी होने लगी। किसी को उल्टी—दस्त शुरू हो गई, तो किसी के पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। इससे गांव में दहशत फैल गई। एक के बाद एक 17 लोगों की तबियत खराब होने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां लोगों की हालत में सुधार हो रहा है। इधर सीएचसी के चिकितसाधिकारी डॉ.विजय गुप्ता ने बताया कि आज करीब 17 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए। सभी को डिप चढ़ाई गई है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp