logo

हलद्वानी में 16 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से रहे नदारद, आज भी नहीं आए तो होगी कठोर कार्यवाही

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु दिनाँक 17 अप्रैल को मतदान पार्टियों के द्वारा एमबीपीजी/ एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में अपनी उपस्थिति के बाद निर्वाचन सामग्री प्राप्त की गई। किंतु इस दौरान 16 अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस आशय की जानकारी देते उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान ने अनुपस्थित कर्मचारियों को सूचित किया है कि हर हाल में 18 अप्रैल को एमबीपीजी /एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में अपनी विधानसभा में उपस्थित होने के आदेश दिए है। यदि अनुपस्थित अधिकरियो/ कर्मचारियों द्वारा 18 अप्रैल को उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जाती है तो उनके विरुद्ध निर्वाचन नियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Share on whatsapp