logo

सहस्त्रताल ट्रैक पर मौसम खराब होने के बाद फंसे 13 ट्रेकर्स का किया गया रेस्क्यू,9 ट्रैकर की हुई मौत

खबर शेयर करें -

सहस्त्रताल रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट :

सहस्त्रताल ट्रैक पर मौसम खराब होने के बाद फंसे 13 ट्रेकर्स का रेस्क्यू कर लिया गया है, जिसमें से 8 को देहरादून के जिला हॉस्पिटल कोरोनेशन में भर्ती कराया गया है। वहीं दो ट्रेकर्स नजदीक के बेस हॉस्पिटल में सुरक्षित है। वहीं 9 ट्रेकर्स की मौत हो चुकी है, जिसमें से पांच के शव ही अभीतक बरामद किए गए है।


दल में 18 कर्नाटक और 01 महाराष्ट्र का ट्रैकर्स था। इसके अलावा, दल के साथ 03 पोर्टर और लोकल गाइड भी शामिल था। बताया कि पिछले 03 मई को ट्रैकिंग रूट पर मौसम खराब होने के कारण 04 ट्रैकर्स की मौत हुई। अभी तक 5 लोगों के शव मिले 4 लोगों की खोजबीन जारी है।

जिन 8 ट्रेकर्स को देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. ट्रैकिंग दल की सदस्यों ने बताया कि सहस्त्रताल ट्रैक से वापस लौटते समय ये घटना घटी है। रास्ते में बर्फबारी के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। जिसके बाद सभी रास्ता भटक गए।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp