logo

बागेश्वर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित, 125 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण को पहचान देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि उनके हौसलों को नई उड़ान मिल सके। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्रीमती पार्वती दास ने पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

विधायक दास ने कहा कि बागेश्वर जनपद ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, जिसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य से विद्यालयों में नवाचारी और व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोह से लौट रही मैक्स वाहन खाई में गिरी, दो लोग घायल

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने एसोसिएशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है। जिला बनने के बाद से बागेश्वर शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उत्तराखंड और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में जिले के विद्यार्थी लगातार मैरिट सूची में स्थान प्राप्त कर रहे हैं, जो गर्व का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दी के मेधावी रुद्राक्ष,नितिन,प्रेरणा,और स्मृति होंगे सम्मानित

एसोसिएशन के संरक्षक एन.बी. भट्ट ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिसमें हम काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 125 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंदन परिहार ने एसोसिएशन की गतिविधियों और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन कमलेश उपाध्याय ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क के बीचों-बीच गुलदार देख स्कूटी समेत नीचे गिरा युवक,हुआ चोटिल

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के.एस. रौतेला, एड. घनानंद जोशी, सुरेश तिवारी, भास्कर दास, दीपक पाठक, दीवान सिंह खेतवाल, रेखा धामी, दुर्गा असवाल, महेश पांडेय, हरीश चंद्र पांडेय, प्रशांत पांडेय, विनोद उपाध्याय, गौरव पंत, जगदीश पाठक, उमेश जोशी, हिमांशु असवाल, मलय पाठक सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और अभिभावक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp