logo

बागेश्वर : मकान में बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 6 मकान मालिकों का किया 10-10 हजार का चालान

खबर शेयर करें -

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश में अपराधों की प्रभावी रोकथाम एवं सुदृढ़ पुलिसिंग के तहत आम नागरिकों के मध्य सुरक्षा का माहौल स्थापित करने के लिये गश्त, पैट्रोलिंग चैकिंग प्रभावी रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे जन सामान्य में सुरक्षा के प्रति विश्वास की भावना उत्पन्न हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर तीनों निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके के नेतृत्व में एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विशेष चैकिंग/गश्त अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन को लेकर कानून के सख्त अनुपालन की दिशा में एक और कदम उठाया है। विशेष चैकिंग अभियान के तहत 172 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया और 24 लोगों के सत्यापन नहीं पाये जाने पर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी एवं अपने मकान में बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 06 मकान मालिकों के विरुद्व 10-10 हजार रूपये का किया चालान जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर नगर निकाय चुनाव की मतगणना ड्युटी में लगे प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

यह कार्यवाही पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष चैकिंग अभियान के तहत की गई, जिसमें सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निर्दलीय प्रत्याशी पर हमला, थाने में मामला दर्ज

जनपद पुलिस का उक्त सत्यापन/ सघन चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share on whatsapp