logo

बागेश्वर के दीपक का हुवा राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता मे चयन।

खबर शेयर करें -

जिले के प्रतिभावान साइकिलिस्ट दीपक तिवारी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह पुणे में 29 से 31 अक्तूबर तक होने वाली प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगे। दीपक का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर साइकिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रकटेश्वर सृजन मंच बागेश्वर में बिखोती के अवसर पर कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन


बागेश्वर नगरपालिका के तहसील मार्ग निवासी दीपक तिवारी पिछले चार वर्ष से साइकिलिंग करते हैं। वर्तमान में वह देहरादून से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साइकिल एसोसिएशन के सचिव संजय वर्मा ने बताया कि नौ अक्तूबर को नैनीताल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ‌लिए चयन ट्रायल हुआ था। जिले से चार साइकिलिस्टों ने भागीदारी की। ट्रायल में दीपक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए वह पूणे पहुंच गए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेश कनवाल, उपाध्यक्ष अनिल भाकुनी, कोषाध्यक्ष रवि साह सहित जिले के तमाम खेलप्रेमियों ने दीपक को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

Share on whatsapp