logo

पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे मैच पर पुनर्विचार करे भारत : धन सिंह रावत

खबर शेयर करें -

जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के चार जवान शहीद हो चुके हैं. इसे लेकर प्रदेश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का पाक के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर भारत को पुनर्विचार करने को कहा.

देहरादूनः बीते कई दिनों से लगातार प्रदेश के वीर सपूतों के देश की सीमाओं में शहीद होने की खबरें सामने आ रही हैं. जिससे पूरा प्रदेश सैनिकों की शहादत के मातम में डूबा हुआ है. ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के साथ होने जा रही भिड़ंत को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत को मैच खेलने पर पुनर्विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कौताही न बरतें कर्मी: जिलाधिकारी

कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि केंद्रीय नेताओं के द्वारा अब तक जो निर्णय लिए गए हैं, वे देश हित में ही रहे हैं. जहां तक प्रश्न भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में होने जा रहे क्रिकेट मैच का है तो इस पर केंद्र सरकार को जरूर दोबारा मंथन और पुनर्विचार करने की जरूरत है. एक तरफ पाकिस्तान हमारे वीर सपूतों को शहीद कर रहा है तो इस स्थिति में भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना एक बार पुनर्विचार करने का विषय बन जाता है.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में तीनों निकायों में 36 बूथों में होगा चुनाव,मतगणना कार्मिकों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

कैबिनेट मंत्री रावत ने कहा क्रिकेट दोनों राष्ट्रों का मामला है. ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट तो क्या और संबंधों को खत्म करने पर भी विचार किया जाना चाहिए. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर पाकिस्तान को करारा जवाब जरूर मिलेगा

Leave a Comment

Share on whatsapp