logo

जूते चप्पल चलने के बाद पौड़ी जिला कांग्रेस कमेटी हुई भंग,

खबर शेयर करें -

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल जिला कांग्रेस कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. नई कमेटी के गठन होने तक विनोद सिंह अंतरिम कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बने रहेंगे.1प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल जिला कांग्रेस कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. नई कमेटी के गठन होने तक विनोद सिंह अंतरिम कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बने रहेंगे.

दरअसल, शुक्रवार को पौड़ी में आयोजित कांग्रेस संगठन की बैठक में कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई. बात इतनी बढ़ गई कि एक महिला पदाधिकारी ने अपने जूते निकाल कर भी फेंके. हंगामे की असली वजह सामने नहीं आ सकी. लेकिन बताया जा रहा है कि बैठक में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से ऐसा हुआ.

अब मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पौड़ी गढ़वाल जिला कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है.ये पूरा मामला तब हुआ, जब प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह बिंद्रा खुद बैठक में मौजूद थे. इस पूरे मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा पर भी गाज गिरी.

Leave a Comment

Share on whatsapp