logo

चीन में कहर बरपा रहा कोरोना का डेल्टा वैरियंट, कई जगहों पर लगा लॉकडाउन

खबर शेयर करें -

चीन के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद चीन ने बाद एक काउंटी में लॉकडाउन लगा दिया है। चीन के उत्तर-पश्चिम में इनर मंगोलिया की एजिन काउंटी के लोगों को सोमवार से घर में रहने के लिए कहा गया। एजिन की आबादी 35,700 है। इन्हें कोविड पाबंदियों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल एजिन कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां बीते हफ्ते 150 से ज्यादा नए संक्रमित मिल चुके हैं।  साथ ही कहा गया है कि अगर किसी आदेश का पालन नहीं किया गया तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपि खबर के मुताबिक, चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने चेतावनी दी है कि करीब एक हफ्ते में कोविड इंफेक्शन 11 राज्यों में फैल गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ते जाएंगे। इस चेतावनी के बाद एजिन में लॉकडाउन की घोषणा की गई। चीन में सोमवार को 38 कोरोना केस मिले, जिसमें से आधे इनर मंगोलिया से हैं।

चीन की राजधानी बीजिंग में एक दर्जन नए केस सामने आने के बाद राजधानी में ऐसी जगहों से लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां स्थानीय तौर पर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  सरयू बगड़ में राजनैतिक मंच लगाने की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस ने किया मौन व्रत, कुली बेगार आंदोलन के प्रतीक को खत्म करने की बताई साजिश

इसके अलावा चीन के लोकप्रिय पर्यटन स्थल गांसू प्रांत में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद सोमवार को यहां के सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है। गांसू प्रांत बौद्ध धर्म से संबंधित चित्रों वाली गुफाओं और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पहचाना जाता है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए, जिसमें चार गांसू से हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के विकास में सहायक होते हैं मेले- आयुक्त

उधर, इनर मंगोलिया क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सोमवार को यहां कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन लगाकर यहां के लोगों को घरों के भीतर ही रहने का आदेश दिया गया है। बीजिंग में फरवरी में होने वाले विंटर ओलंपिक से पहले यात्रियों और पर्यटक समूहों के कारण कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का प्रकोप होना चिंता का विषय है। इस आयोजन में अन्य देशों के दर्शकों पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp