logo

चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल 100 के पार।

खबर शेयर करें -

देश के चारो मेट्रो सिटीज में पेट्रोल 100 रुपये से पार चला गया है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 102.94 rs,

चेन्नई में 100.49rs,

मुम्बई 108.96,

जबकि कोलकाता में 103.65 पहुच गया ।


डीजल के रेट में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय भूमि पर अतिक्रमण छुपाने का आरोप, राजस्व उप निरीक्षक निलंबित

डीजल दिल्ली में 91.42,मुम्बई में 99.17,कोलकाता में 94.53 जबकि चेन्नई में 95.93 तक पहुच गया है ।

14 सितंबर 2013 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 74.40 रुपये और डीजल 65.65 रुपये प्रति लीटर। जबकि इसी साल मुंबई में पेट्रोल का दाम 82.25 रुपये प्रति लीटर हो गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसलों पर मुहर,DM और आयुक्त की वित्तीय पावर बढ़ी


अगर वर्ष 2013 की तुलना में आज के पेट्रोल के आज के दाम की तुलना मुम्बई में सर्वाधिक पहुचे रेट से की जाए तो यह अंतर 20.94 रुपये है ।

यह भी पढ़ें 👉  कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में स्टारगेज़िंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

अधिक जानकारी के लिये आईओसी की वेबसाइट पर जाकर प्रतिदिन के रेट पता किये जा सकते हैं ।


https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp