logo

अच्छी खबर : अल्मोड़ा हलद्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग यात्रायात के लिए खुला,छोटे वाहन ही कर सकेंगे अभी यात्रा

खबर शेयर करें -

पर्यटक सहित राहगीरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल हल्द्वानी–अल्मोड़ा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन ने खोल दिया है। आपको बता दे कि पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। वही भूस्खलन के चलते आए दिन पहाड़ियां भी दरक रही है। जिनकी खौफनाक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके चलते लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है।

रात दिन चले भारी मशीनों से चले काम के बाद बन्द हुवा अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बता दे कि लोनिवि व एनएच की टीमें अतिवृष्टि रुकने के बाद लगातार सड़क खुलवाने के कार्य मे जुटी थी। आज पहले क्वारब से चमड़िया तक एनएच खोल दिया गया। बाद मे देर शाम तक चले काम के बाद क्वारब से गरमपानी व खैरना तक मार्ग भी खोल दिया है। वह मेढ़क पत्थर से हलद्वानी तक एक तरफा सड़क खोल दी गयी है। उसके बाद अल्मोड़ा हलद्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह छोटे वाहनों के लिए यात्रायात खोल दिया गया है। हालांकि बड़े वाहन इस मार्ग से नही गुजरेंगे। वही यह एकतरफा ही चलेगी इसकिए जाम की संभावना लगातार बनी रहेगी।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp