logo

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओ ने निकाला जुलूस,तहसील परिसर में किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध और पूर्व में हुई भर्ती की परीक्षा कराने की मांग को लेकर जुलूस निकाला। तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। युवाओं ने दोनों मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

नुमाइशखेत मैदान से युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। जुलूस बाजार से गुजरते हुए तहसील परिसर तक पहुंचा। तहसील परिसर में युवाओं ने योजना के विरोध में जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना था कि दो साल पहले हुई भर्ती प्र‌क्रिया में शामिल युवा परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं। आठ बार परीक्षा को अलग-अलग कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब अग्निपथ योजना के आने से परीक्षा अधर में लटक गई है। कहा कि परीक्षा नहीं होने से भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवाओं को मानसिक तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को भ्रमित करने में लगी है। इस योजना का युवा पुरजोर विरोध कर रहे हैं, बावजूद इसके योजना को जबरन लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि युवा इस योजना का विरोध करते रहेंगे। अगर सरकार ने परीक्षा कराने और योजना को वापस लेने की मांग को पूरा नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश वाच्छमी, प्रमोद कुमार, रोहित उप्रेती, हरीश दानू, कमलेश सिंह समेत दर्जनों युुवा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp