logo

आपदा प्रबंधन के तहत युवाओ को दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में भागीरथी में फागुन समिति के तत्वावधान में पिथौरागढ़ के युवाओं को आपदा मित्र परियोजना के तहत खोज, बचाव व प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान प्रतिभागियों से अन्य गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं।

भागीरथी में चल रहे प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक भुवन चौबे समेत प्रशिक्षक राजेंद्र प्रसाद कांडपाल, अंजलि बोरा, दीपक चौबे व नवीन चंद्र,रेनु टाकुली द्वारा विविध जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य प्रशिक्षक भुवन चौबे ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद ये स्वयंसेवक किसी भी घटना व आपदा की स्थिति में जानमाल के नुकसान को कम कर सकते हैं। इस दौरान इनकों पहाड़ों में चढ़ने के साथ ही गहरी खाई में उतरना व वहां से निकलना तथा साथ में घायल को निकालने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही घायल या प्रभावित को तत्कालित सहायता प्रदान करने की जानकारी दी जा रही है। 12 दिन के प्रशिक्षण में पिथौरागढ़ जनपद के 25 प्रतिभागियों में एनएसएस, युवक मंगल दल व एनसीसी के चयनित युवक व युवतियां प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण का समापन 19 अप्रैल को होगा। इधर उपजिलाधिकारी हरगिरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल व युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत,एफएसओ महेश चंद्र द्वारा शिविर का अवलोकन किया जा रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp