तोताघाटी में एक युवक सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिर गया। युवक के गिरने की आवाज सुन उसके साथ आए युवकों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों व देवप्रयाग पुलिस को सूचना को दी।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने युवक को खाई से निकाला। लेकिन अस्पताल ले जाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल (29) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है।